जीयनपुर में चोरी का कहर: देवापार के रमेश प्रजापति के घर चोरों ने मचाया तांडव

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

संवाददाता- राजेश गुप्ताआजमगढ़उत्तर प्रदेश

जीयनपुर थाना क्षेत्र के देवापार गांव में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रमेश प्रजापति के मकान का है, जो जूनियर प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित है। बीती रात चोरों ने करकट निकालकर घर में घुसपैठ की और परिवार की नींद के दौरान ही घर को खंगाल डाला। इस घटना में रमेश की पत्नी, पुत्रवधू और बेटी मौजूद थीं, लेकिन किसी को चोरों की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने मकान में घुसकर कीमती सामान और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। उल्लेखनीय है कि यह घटना क्षेत्र में बीते दो दिनों में हुई दूसरी बड़ी चोरी है।

दो दिन पहले बैल बाजार के पास हुई थी चोरी
दो दिन पूर्व, चोरों ने दिनदहाड़े जीयनपुर बैल बाजार के पास लुकमान मास्टर के मकान में सेंध लगाई थी। अब रमेश प्रजापति के घर में हुई चोरी से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को चिंता में डाल दिया है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए टीम गठित की है।

जीयनपुर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त बढ़ाई जाएगी। आखिर, चोरों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? प्रशासन को सतर्कता और तेजी से कार्रवाई करते हुए ऐसी घटनाओं पर लगाम लगानी होगी, ताकि नागरिकों का विश्वास बहाल हो सके।