आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान हेतु प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिलाधिकारी ने स्वीप कोर कमेटी का किया गठन।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 10 अगस्त 2021, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  अरूण कुमार ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए मापदण्डों के निर्धारण एवं मतदान हेतु प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्वीप कोर कमेटी का जनपद तथा विधानसभा स्तर पर गठन किया है। जनपद स्तरीय स्वीप कोर कमेटी में नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों में क्रमशः मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर को नोडल अधिकारी व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आशुतोष मिश्र व डाॅ0 अरविन्द कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा स्तर पर स्वीप कोर कमेटी में 178 विधानसभा तिलोई में उपजिलाधिकारी तिलोई योगेन्द्र सिंह आर0ओ0/ ई0आर0ओ0 को नोडल अधिकारी व तहसीलदार तिलोई दिग्विजय सिंह ए0आर0ओ0/ ई0आर0ओ0 व शरद श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी तिलोई ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी, 184 विधानसभा जगदीशपुर (अ0जा0) में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सुनील त्रिवेदी आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को नोडल अधिकारी व तहसीलदार मुसाफिरखाना संगीता सिंह ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 व खण्ड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना डाॅ0 हरि कृष्ण मिश्रा ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी, 185 विधानसभा गौरीगंज में उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को नोडल अधिकारी व तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 व खण्ड विकास अधिकारी शशि कुमार ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी तथा 186 विधानसभा अमेठी में उपजिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को नोडल अधिकारी व पवन कुमार शर्मा तहसीलदार अमेठी ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 तथा डाॅ0 हरिकृष्ण मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी अमेठी ए0आर0ओ0/ई0आर0ओ0 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपरोक्त नियुक्त नोडल सहायक नोडल अधिकारियों को जिला मजिस्टेªट ने सौंपे गये दायित्वों तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *