स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर हुई बैठक और दिए गए सुझाव

गोरखपुर

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

गोला, गोरखपुर। गोला नगर पंचायत कार्यालय सभागार में सभासद व सफाई कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता अपनाने सम्बन्धित कई सुझाव दिए गए और खुले मे शौच जाने पर फैलने वाले संक्रामक बिमारियो के बारे में व कुड़ा को निश्चित स्थान पर रखनें को लेकर विस्तृत जानकारी व सुझाव दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने मे आप सबकी सहभागिता जरूरी है। हर हाल मे कुड़ो को कुड़ेदान व तय किए गए निश्चित स्थान पर पर ही डाले। सड़कों पर किसी प्रकार का कुड़ा आदि न फेंके जाए।नालों  की साफ सफाई रखें और खुले मे शौच के लिए न जाय। इसके लिए शौचालय का ही प्रयोग करे।उन्होंने कहा कि समय-समय पर सफाई कर्मियों द्वारा घर घर से कूड़े को उठाकर निश्चित स्थान पर ही ले जाकर कर डाला जाए। कहीं भी कूड़ा इकट्ठा नहीं होना चाहिए इकट्ठे कूड़े को जेसीबी के माध्यम से हटवाया जाएगा। जिससे  गंदगी न फैलने पाए सहित आदि सुझाव दिए। तभी हमारा नगर पंचायत पूरी तरीके से साफ होगा। स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम पूजा राय ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने मे आप सबकी सहभागिता आवश्यक है। सभासद व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन ने कहा कि भारत सरकार की चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन की धार देने के लिए रैली के मार्फत से लोगों को जागरूक किया जाए सरकार की ऐसी अभिलाषा के साथ बेहतर सफाई सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत हो।बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लालती देवी ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मुराली प्रसाद, सुदर्शन कसौधन, दीपक जायसवाल, इमरान अंसारी भिखारी ,लाल निषाद, रामशब्द निषाद, रामपुरन गुप्ता, रामशब्द भारती ,बबलू सोनकर सहित सफाई कर्मचारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *