डूबी फसल के मुआवजा की मांग को लेकर किसानो का प्रदर्शन

गोरखपुर

करीब 150 एकड़ धान की फसल डूब कर हो चुका है बर्बाद

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत सहिजना टोला सुरैना गांव के दर्जनों किसानो की फसल सरयू कैनाल कट जाने से बर्बाद हो चुकी है जिसके मुआवजे की मांग को लेकर किसानो ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से जांच कराकर मुआवजा दिलाने मांग किया|


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान उदय राज निषाद ने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व खजूरी के पास सरयू कैनाल कट गया था जिसका पानी सुरैना माइनर में आकर गिरने से दर्जनों किसानो के धान के खेत मे पानी आकर भर गया था जिससे करीब 150 एकड़ से अधिक धान की फसल डूब कर बर्बाद हो चुकी है किसानो ने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दिया गया था लेकिन अभी तक कोई भी राजस्व कर्मी और अधिकारी द्वारा जांच नही किया जिसको लेकर किसानो में आक्रोश है और मांग किया कि मामले की जांच कराकर किसानो की डूबी फसल का मुआवजा दिया जाय
प्रदर्शन करने वालो में इंद्रजीत कैलाश रामवचन रामआसरे रामनरेश लालधर लालचन्द्र सरोजा देवी ईसरावती देवी गफ्फार मनोहर प्रेमचंद सहित अनेक किसान शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *