ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 18 अगस्त 2021। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे के देखरेख में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। और अब तक जनपद में 593800 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सीएस अग्रवाल ने बताया कि
मंगलवार को 10320 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष के 6101 व 45 वर्ष से ऊपर के 4219 लाभार्थियों को टीका लगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी सहित जिले के विभिन्न केन्द्रों पर सत्रो का आयोजन कर 10320 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 18 से 45 वर्ष के 5102 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 999 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगायी गयी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 2518 लोगों को प्रथम टीका लगाया गया। 1638 लोगों को दूसरी डोज दी गई, सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं, जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।