बंधा कटने की सूचना पर हलकान रहा तहसील प्रशासन

गोरखपुर

बंधे के करीब पहुचा आमी नदी का जल दहशत में ग्रामीण

ब्यूरो प्रमुखएन.अंसारी 

सहजनवां गोरखपुर-पिपरौली ब्लाके के कोल्हुई के पास दिन में एक बजे के करीब बंधा कट जाने की सूचना पर तहसील प्रशासन हलकान दिखायी दिया आनन फानन में तहसील प्रशासन की तरफ राजस्व निरीक्षक और दो लेखपालों को मौके पर भेजा गया देखने के बाद राजस्व कर्मियों द्वारा सूचना दिया गया की बंधा कही कटा नही है केवल आमी नदी के जलस्तर बढ़ने से नदी का जल बंधे के समीप पहुच चुका है इसके बाद तहसील प्रशासन ने राहत की सांस लिया मौके पर पहुचे राजस्व निरीक्षक यदुवंश यादव व लेखपाल रेनु राधवेंद्र शुक्ल ने बताया कि सेमरहवा बाबा स्थान से कैली तक बंधे का निर्माण कराया गया है आमी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से उसका जल बंधे के समीप पहुच चुका है जिस पर निगरानी रखी जा रही है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस सम्बंध में सूचना दे दिया गया है जिससे किसी भी समस्या से निपटा जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *