सेना का हेलीकॉप्टर पिपरी में कराया गया लैंडिंग

गोरखपुर

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

पिपरी में मंच की व्यवस्था देख रहे एसपी नार्थ लैंडिंग के दौरान रहे मौजूद

 

गोरखपुर। भटहट ब्लाक अंतर्गत पिपरी बनने वाले प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के कर कमलों द्वारा 28 अगस्त किया जाएगा उससे पहले जिला प्रशासन अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी अस्तर से तैयारियां पूर्ण कर अस्वस्थ हो रही है ताकि जो त्रुटियां दिखाई दे उसे पूर्ण किया जा सके पिपरी में मंच सहित सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी की देखरेख में सेना का हेलीकॉप्टर पिपरी में लैंडिंग व टेकओवर कर यथा स्थिति से अवगत होकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन दोनों पहलुओं पर काम कर रही है अगर 28 अगस्त को इसी तरह बरसात होती रही तो बाई रोड पिपरी तक राष्ट्रपति महोदय को ले जाया जा सकता है अगर मौसम ठीक रहा तो पिपरी और सोनबरसा में बनाए गए हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा पुलिस प्रशासन दिन रात एक कर राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए लगा हुआ है कि कहीं कोई कोर कसर ना रह जाए अगर कहीं कोई कोर कसर दिखाई दे रहा है तो उसे दुरुस्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *