किसान के खाते की जमीन में प्रधान कर रहा है खड़ंजा निर्माण

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

पीड़ित व्यक्ति ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिया उपजिलाधिकारी अमेठी को शिकायत पत्र

संग्रामपुर  | शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखण्ड अंतर्गत मड़ौली मनिकापुर निवासी पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान द्वारा जबरदस्ती उसके खेत में रास्ता बनाये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनिकापुर मड़ौली निवासी रामजी यादव पुत्र बद्री प्रसाद यादव ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की चुनावी रंजिश के कारण उसके खाते की जमीन में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। जबकि उस जगह पर किसी भी प्रकार का रास्ता या चकमार्ग राजस्व अभिलेखों में अंकित नहीं है। एक साल पहले ही उसने अपनी चक की हदबरारी कराई है, राजस्व टीम के द्वारा पत्थरनसब की गई है फिर भी प्रधान द्वारा जबरदस्ती उसके खेत की सीमा के भीतर खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा है। कृषक ने बताया की पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कॉल करके पुलिस बुलाने पर कार्य बंद कर दिया जाता है और पुलिस के जाने के तुरन्त बाद प्रधान एवं उनके समर्थक धमकी देते हुए उसके चक में रास्ता निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। पीड़ित किसान ने उसकी चक में हो रहे अवैध रास्ते के निर्माण को तत्काल रोकने तथा जितना जबरन खड़ंजे का निर्माण हुआ है उसे उखाड़ने के लिए एसडीएम अमेठी से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *