विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम सुजानपुर में मा0 सांसद महोदया ने लगाई चौपाल।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

 

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण/स्वीकृति पत्र।

जन सामान्य की शिकायतों को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिए निर्देश।

अमेठी 04 सितंबर 2021, मा0 केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम सुजानपुर में चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण/स्वीकृति पत्र वितरित किए एवं जन सामान्य से संवाद स्थापित कर उन्हें योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी लिया। इस दौरान मा0 सांसद महोदया ने जन सामान्य की शिकायतें सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया। मा0 सांसद महोदया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। उन्होंने संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मा0 सांसद महोदया ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना अंतर्गत कैटल शेड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के ऐसे लाभार्थी जिनको वर्ष 2021-22 में आवास स्वीकृत हुए हैं उनको स्वीकृति पत्र तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने मा0 सांसद महोदया को अवगत कराते हुए बताया कि सांसद आदर्श ग्राम सुजानपुर में 147 अंत्योदय कार्ड धारक एवं 422 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या है जिनको नियमित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2017 से लेकर अब तक 186 आवासों का निर्माण कराया गया है, पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन के 181 लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन के 45 लाभार्थी, दिव्यांग पेंशन के 13 लाभार्थी हैं जिनको नियमित पेंशन दी जा रही हैं, इस ग्राम में 4 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत सुजानपुर में कुल 688 जॉब कार्ड धारक हैं जिनको मनरेगा योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके अतिरिक्त सुजानपुर में आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, स्वास्थ्य उप केंद्र उपलब्ध हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, लाभार्थीगण सहित जनसामान्य मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *