मा0 सांसद महोदया ने आज 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

मा0 सांसद महोदया ने आज 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास।

200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया उद्घाटन।

निगोहा ग्रामीण पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण एवं दिए आवश्यक निर्देश।

पीएचसी जायस में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किया वितरित।

अमेठी 05 सितंबर 2021, मा0 केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, इसके साथ ही वेदांता समूह द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए गए प्रतिदिन 710 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। आज दूसरे दिन शिलान्यास लोकार्पण करने वाली परियोजनाओं में ग्रामीण पेयजल परियोजना ब्राह्मणी, विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत सैम्बसी में मिनी पार्क, सिंहपुर में किसान कल्याण केंद्र शामिल हैं। मा0 सांसद महोदया ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान अमेठी में 3113.99 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। कार्यक्रम से पूर्व मा0 सांसद महोदया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में पहुंच कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरित किया तथा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की विशेष देखभाल करने तथा उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद मा0 सांसद महोदया ने 286.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन निगोहां ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर परियोजना को संचालित करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए, निगोहा पेयजल परियोजना का लगभग 75% कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें ट्यूबवेल, पंप हाउस, स्टाफ क्वार्टर का कार्य पूर्ण है तथा पानी की टंकी निर्माणाधीन अवस्था में है इसके साथ ही 20 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी थी जिसके सापेक्ष 16 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है तथा 700 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना है जिसके सापेक्ष 180 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह, मा0 विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, उप जिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *