आरआरएसजीआई द्वारा एकल गायन प्रतियोगिता ‘राग’ का होगा आयोजन

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी। जनपद के राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स (आरआरएसजीआई) द्वारा आगामी चार अक्टूबर को अमेठी मे एकल गायन प्रतियोगिता ‘राग’ का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे जनपद अमेठी के निवासी अथवा अमेठी जनपद मे रहकर पढ़ाई कर रहे अथवा नौकरी कर रहे लोग प्रतिभाग कर सकेंगे।
प्रतियोगिता के लिए तीन समूह बनाए गए हैं जिसमे समूह-ए मे 6 साल से 12 साल के प्रतिभागी, समूह-बी मे 13 साल से 18 साल के प्रतिभागी तथा समूह-सी मे 19 साल से 35 साल के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकेंगे। प्रतिभागियों की आयु की गणना 20 सितंबर 2021 तक किया जाएगा।
एकल गायन प्रतियोगिता ‘राग’ मे प्रतिभाग करने के इच्छुक लोग आनलाइन अथवा आफ़लाइन दोनों मे से किसी एक माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण के लिए गूगल ई-फार्म के लिंक
https://forms.gle/JDMMG3hLnKis8opXA से पंजीकरण किया जा सकता है तथा आफ़लाइन पंजीकरण के लिए आरआरएसजीआई द्वारा चार केंद्र बनाए गए हैं जिनमे राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट आफ मैनेजेमेंट एंड टेक्नोलाजी (आरआरएसआईएमटी), मुंशीगंज, रणवीर रणञ्जय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज (आरआरपीजी) अमेठी, रानी सुषमा देवी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, देवीपाटन, अमेठी, और राजर्षि रणञ्जय सिंह आसलदेव पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, पीपरपुर, अमेठी शामिल हैं। पंजीकरण पूर्णतया निःशुल्क है।
एकल गायन प्रतियोगिता ‘राग’ मे 13 सितंबर से प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर को 2 बजे तक है। ग्रैंड फ़िनाले ‘राग’ प्रतियोगिता मे प्रत्येक समूह से प्रथम, दुत्तीय तथा तृतीय स्थान के लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमे पहले स्थान के विजेता को ग्यारह हजार, दूसरे स्थान के विजेता को सात हजार पाँच सौ, तथा तीसरे स्थान के विजेता को पाँच हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक समूह के चौथे से लेकर सातवें स्थान को प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ग्यारह सौ रूपए का नकद सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
एकल गायन प्रतियोगिता ‘राग’ मे प्रतिभागी कोई भी हिन्दी बालीवुड का गीत गाने को स्वतंत्र रहेगा तथा प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 5 मिनट दिए जाएंगे। ऑडिशन राउंड में प्रतिभागी अपना वाद्य यंत्र या वाद्य संगीत/कैरिओके ले आ सकते हैं। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। दो अलग-अलग गानों के साथ दो एलिमिनेशन राउंड होंगे और चयनित प्रतिभागियों का अंतिम प्रस्तुतीकरण ग्रैंड फ़िनाले के दिन स्टेज पर लाइव/सीधा प्रस्तुत होगा। प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र प्रतियोगिता के हर चरण मे अपने साथ रखना होगा तथा पंजीकरण फार्म के साथ जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *