एक यूनिट ब्लड एक जिंदगी बचा सकता है: सांसद बांसगांव

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर| बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी चौरा (मुंडेरा) में रक्तदान शिविर व शितल पेय जल वाटर टैंक का उद्घाटन किया।
सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने रक्तदान शिविर व शीतल पेय जल वाटर टैंक का फीता काटकर कहा कि मैं सर्व प्रथम श्रीराम प्रभु से यही प्रार्थना करूंगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिर्घायु हो। मैं प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। कमलेश पासवान ने कहा कि एक यूनिट ब्लड एक जिंदगी बचा सकता है। आप सभी लोगों को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। अस्पताल परिसर में वाटर टैंक लग जाने से दूर दराज से आए मरीजों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायिका संगीता यादव, चेयरमैन सुनीता गुप्ता, पूर्व चेयरमैन व रक्तदाता जे०पी० गुप्ता, अजय पासवान, प्रवीण यादव ,अमित निषाद,सूरजविश्वकर्मा,विलसधर द्विवेदी,संजय पासवान,प्रमोद विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल व शमशुद्दीन ,जिला पंचायत सदस्य दीपक जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जयसवाल व सुग्रीव तिवारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डॉ के० एन० बर्नवाल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ सर्वजीत प्रसाद, डॉ आर.पी.सिंह डॉ क्षत्रपाल यादव, डॉ पूर्णिमा यादव, डॉ शिशिर राय, डॉ आर.के.सिंह,डॉ अमित श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता,तारकेलैबटेक्नीशियन दिलीप उपाध्याय व उमेश चैन, तारकेश्वर जायसवाल, पासी समाज के जिलाध्यक्ष भोला पासवान, रविन्द्र पासवान, गुरुचरण पासवान, मुनीब मौर्या, जयप्रकाश पासवान,रामबृक्ष यादव,ओ पी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *