फसल अवशेष प्रबंधन  गोष्ठी का आयोजन हुआ समपन्न

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 

गोला बाजार गोरखपुर ।

शासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित गोला ब्लॉक में गोपालपुर न्याय पंचायत के   रकौली ग्राम सभा स्थित प्राथमिक पाठशाला प्रांगण में शनिवार को फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जोखू  व संचालन  अखिलेश पांडेय बी टी एम ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में भा ज पा नेता श्याम नारायण दुबे  रहे।  गोष्ठी में पूर्व मृदा वैज्ञानिक कृष्णानंद तिवारी ने किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि यदि हम अपने फसल का अवशेष खेत में जलाएंगे तो हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है और हमारे मित्र कीट भी जलकर मर जाते हैं साथ ही पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है इसलिए हमें फसल के अवशेषों को ना जला कर उसे खेत में ही सड़ाने का उपाय करना चाहिए जिसके लिए वेस्ट डी कंपोजर का इस्तेमाल करके हम फसल को जल्द सड़ा सकते हैं जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है बीटीएम अखिलेश पांडे ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि फसल अवशेष को नष्ट करने वाले कई कृषि यंत्रों पर प्रदेश सरकार 50% का अनुदान दे रही है जिससे हम फसल अवशेषों को खेत में ही छोटे-छोटे टुकड़े में काट कर उसे सड़ा सकते हैं और सुपर सीडर से हम खड़े ठूठ में भी बुवाई कर सकते हैं फसल अवशेष जलाना एक दंडनीय अपराध है हमें फसल अवशेष जलाने से बचना चाहिए फसल अवशेष प्रबंधन के साथ-साथ किसान क्रेडिट कार्ड एवं खरीफ तथा रबी की फसलों के समर्थन मूल्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया ।

गोष्ठी में गोदाम प्रभारी राज नारायण यादव दीपांकर सरोज शेषनाथ पाल विजेंद्र कुमार राजकुमार मौर्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा प्रभुनाथ सुभाष बेचन राम अवध सुरेश अशोक यादव आदि किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *