ब्यूरो प्रमुख : एन. अंसारी , गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। बाढ़ ग्रस्त गांव एवं भारी बारिश से जलमग्न हुए गांवों का भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री राजेश सिंह राजन ने भाजपा कौडीराम मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे व महामंत्री प्रकाश पांडेय के साथ निरीक्षण किया एवं कई जगह जल निकासी के लिए बने पुलिया जो अवरुद्ध हो गए थे उसको खुलवाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द जलमग्न हुए गांवों से पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी । इस दौरान ग्राम प्रधान हरैया सत्य नारायण यादव संगम राम तिवारी बूथ अध्यक्ष तेवना सत्यव्रत राम तिवारी बूथ अध्यक्ष हरैया दिनेश सिंह एवं ग्रामीणों के साथ बूथ के सक्रिय कार्यकर्ता अनूप सिंह सुधाकर तिवारी उज्जवल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान गजपुर व हरैया में बन्द पडे़ पुलिया को उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात ग्रामीणों के अथक प्रयास से पुलिया को खुलवाया गया। इस पुलिया के खुलने से बंधे के अंदर निवास करने वाले ग्रामीणों को बरसात का जो पानी सड़क पर करीब 2 फीट जमा हो चुका है उससे जल्द ही निजात मिल जाएगा।