गोरखपुर-/ झंगहा क्षेत्र बरही चौकी का एसएसपी ने किया उद्घाटन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

थाना क्षेत्र बरही चौकी का उद्घाटन बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार ताडा के हाथों किया गया ।मौके सीओ चौरीचौरा जगत कन्नौजिया व थानाध्यक्ष झंगहा सजंय मिश्रा ,चौकी इंचार्ज बरही रुद्र प्रताप सिंह,चौकी इंचार्ज मोती राम अड्डा वीरेंद्र बहादुर सिंह क्षेत्रीय सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे ।बरिष्ट पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार ताडा ने चौकी के सुंदरता की प्रसंसा की और SO और चौकी इंचार्ज के मेहनत की तारीफ की ।
बताते चले बरही चौकी बिगत 40 बर्षो से रिपोर्टिंग चल रही है ।उक्त चौकी पर उपनिरिक्षक रुद्रप्रताप सिंह का पोस्टिंग हुई । मौके पर चौकी की हालत गवाही दे रही थी।अपने जमाने की बुलन्द चौकी रहा होगा ।,लेकिन 1982 के बाद से 2020 तक बरही पुलिस चौकी खंडहर तब्दील हो चुका था ।जहां विषैले जानवर का अड्डा बन चुका था ।चौकी पर तैनात स्टॉप बगल में स्थित एक कॉलेज में चौकी चालने पर मजबूर थी ।कोई चौकी की तरफ नजर नही डाला ।बरही चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप सिंह का जिनकी पोस्टिंग 29 मई 2020 को हुई , जिन्होंने आम जन मानस के सहयोग बुलन्द चौकी निर्माण कराने को ठान लिया ।लम्बे समय के परिश्रम से बृहद चौकी का निर्माण हुआ ।
उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय जन मानस के सहयोग से सुदर पुलिस चौकी मिला ।जिसका आज SSP के हाथों उद्घाटन कर एक चार पहिया वाहन देने का आदेश किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *