ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
सुलतानपुर।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीवीर स्थित गोमती मैरिज लान के सामने स्थित नवीन यादव के मकान में रह रहे युवक राजन(लगभग-23 वर्ष)सुत हरीलाल की पंखे से लटकी मिली लाश,आत्महत्या की जताई जा रही आशंका, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र स्थित उमरखां का पुरवा का मूल निवासी था युवक, सूत्रों के मुताबिक नवीन यादव की इलेक्ट्रिक दुकान पर काम करता था युवक,सीसीटीवी फुटेज के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या की ही जताई जा रही पूर्ण सम्भावना,मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस करा रही पोस्टमार्टम,मृत्यु की सही वजह का पता लगाने में जुटी कोतवाली देहात पुलिस |