ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
खजनी/गोरखपूर । उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान पर आधिकारी पहुंचे गांव गांव, इसी क्रम में विकास खजनी में मुख्य विकास अधिकारी का चौपाल लगा, जिसमे एसडीएम खजनी सहित बिकास खण्ड अधिकारी व कृषि बिभाग समेत समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे ।चौपाल के माध्यम से सभी समस्याओं के निराकरण हेतु निदान करने की पृष्टि भूमि तैयार की गई । शिकायती मामले को गम्भीरता के साथ कैम्प लगा कर समाधान करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने दिया ।चौपाल के दौरान हर ब्यक्ति की समस्या सुन कर उनके निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारी को लगा दिया गया। जब तक सभी शिकायत के निस्तारण न हो जाये , तब तक कैम्प लवाया जाय ।
गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड खजनी के सरयां तिवारी में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगड़ में मुख्य विकास अधिकारी का चौपाल लगाया गया । जिसमे गांव की सभी महिला पुरुष एकत्रित होकर अपनी समयसओ को सीडीओ इंद्रजीत सिंह के समक्ष रखा गया । चौपाल कार्यक्रम में उयजिलाधिकारी पवन कुमार ,खण्ड अधिकारी भाइयन लाल , स्वास्थ बिभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी कृषि बिभाग खजनी सहित सभी बिभाग के जिम्मेदार अधिकारी मंचासीन रहे । जनता अपनी सभी समस्या को अधिकारी के बीच रखा । उसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह शिकायत से सम्बन्धित अधिकारी को तलब कर हर हाल में पूर्ण करने को निर्देश दिए । साथ ही गांव में कैम्प लगा कर बृद्धा पेंसन ,बिधवा पेंसन विकलांग पेंसन सहित सरकार द्वारा दिये जाने वाले सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया गया । अपात्र ब्यक्ति सरकारी लाभ न लें ,पात्र ब्यक्ति को लाभ पहुंचना सरकार का मुख्य उद्देश्य है ।
समूह के महिलाओ के साथ सीडीओ का बैठक
मुख्य विकास अधिकारी इंदजीत सिंह प्रधान प्रतिनिधि धरणी धर राम त्रिपाठी के साथ समूह के महिलाओ के साथ फर्स पर बैठकर चौपाल लगाया । महिलाओ को समूह के पांच सूत्रों के आधार कार्य करने को कहा । समूह के माध्यम से गांव की सभी महिला को रोजगार मिल सकता है अगर धैर्य व समान भाव के कार्य करने को ठान ले ।नए समूह बना कर कार्य करने को कहा गया । माँ काली स्वयं सहायता समूह के भांति अन्य समूह बना कर कार्य करे । जिससे हर महिला को रोजगार मिल सके ।
स्कूली बच्ची से मिलकर भाव विभोर हुए मुख्य विकास अधिकारी
चौपाल के अंत मे जनसमस्या को सुन कर प्राथमिक विद्यालय सरयाँ तिवारी के स्कूली बच्चों से रूबरू होते भावुक हो गये सीडीओ इंदजीत सिंह, पांचवी क्लास के सभी बच्चों से मिलकर उसके हाल चाल पूछा उनके हौसले को देख प्रसन्ता जाहिर किये । ग्राम प्रधान के परिवार के बच्चों को प्राइमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते देख भाव विभोर हो गए ।ऐसी भावना होना नजीर होता है ,।
अटैच गांव तेतरिया को मूल भूत सविधा देने का निर्देश
सरयां तिवारी में अटैच गांव तेतरिया मूल भुत सुविधाओ से वंन्छित गांव के बारे में जानकारी हासिल कर सुविधा देने को निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दी गयी । रास्ते के संकट पंचायत भवन बारात घर जैसे सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया गया ।
स्वास्थ बिभाग के कार्य प्रणाली पर सन्तुष्ट दिखे सीडीओ
गामीण चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी खजनी स्वास्थ्य टीम की प्रसंसा किये। जनपद में खजनी वैक्सिनेशन के मामले में नम्बर वन रहा । गोल्डन कार्ड में भी नम्बर वन रहने का सुझाव दिए । आसुमान कार्ड ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ देने को कहा , एनएमम आशा को रेगुलर ट्रेनिग कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप त्रिपाठी को दिए ।