समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री दयाराम पाल एडवोकेट के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं व पाल समाज के लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर |  समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री दयाराम पाल एडवोकेट के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं व पाल समाज के लोगों द्वारा फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया गया निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई बैठक “पाल समाज भागीदारी संकल्प संवाद”को संबोधित करते हुए दयाराम पाल एडवोकेट ने कहा कि पाल समाज एवं पिछड़ी जातियों की हितैषी केवल समाजवादी पार्टी ही है। भाजपा सरकार दबे, कुचले, गरीब, किसान, नौजवान, व्यापारीयों की हत्या कराने पर तुली हुई है।
उन्होंने पाल समाज को जागरूक करते हुए कहा कि उनका सम्मान सपा में ही सुरक्षित है। आज देश और प्रदेश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से त्रस्त है। सरकार केवल झूठे वादे कर जनता को लुभाने का काम कर रही है। प्रदेश की जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। प्रदेश से ऐसी अत्याचारी सरकार को पाल समाज और पिछड़ा वर्ग के लोग एकजुट होकर 2022 में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का काम मजबूती से करेंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव डॉ मोहसिन साहब जगदीश यादव मिर्जा कदीर बेग दूधनाथ मौर्य विश्वनाथ विश्वकर्मा दयाशंकर निषाद सिंहासन यादव रामजतन यादव बिंदा देवी राजेश यादव मैना भाई उर्मिला यादव सुशीला भारती दूधनाथ मौर्या वीरेंद्र पाल तारकेश्वर पाल सुमन पासवान गबीश दुबे अनवा आलम बाबूराम यादव राहुल यादव बीएल साहनी अशोक यादव संतोष कुमार यादव रामहित यादव प्रदीप कुमार यादव परशुराम निषाद कंचन श्रीवास्तव रिंकी जायसवाल वीरेंद्र सिंह सहसवान सुनील आजाद सच्चिदानंद यादव लालमन यादव इंद्रेश यादव संजय पाल सुभाष चंद्र पाल रामविलास पाल हरीश चंद्र पाल राजाराम पाल शैलेश पाल आत्मानंद पाल राघवेंद्र पाल अनूप कुमार पाल सुनील कुमार पाल प्रभाकर पाल राहुल पाल आलोक पाल देवेश पाल दयानंद पाल अजय पाल सहित पाल समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *