अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस आज, जनपद में होगा विभिन्न कार्यक्रम

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी, 24 सितंबर 2021,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है | इसी विचार को प्राचीन काल के दार्शनिकों ने भी मूल मंत्र माना है और कहा है कि किसी व्यक्ति को तभी स्वस्थ कहा जा सकता है जब वह शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होता है | इसी अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए प्रति वर्ष 5 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है | यह दिवस विश्व भर के समस्त फार्मेसी प्रोफेशनल के सम्मान अस्मिता और कार्यप्रणाली को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है | कोरोना काल के इस विभीषिका में दुनिया भर के फार्मेसी प्रोफेशनल्स के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य मानवता के प्रति उनकी सच्ची सेवा को प्रकट करता है | इसी सच्ची सेवा के मूल मंत्र को इस वर्ष “फार्मेसी हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय” दृढ़ संकल्प के माध्यम से मनाया जा रहा है | इसी संकल्प को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए
राजषि रणंजय कालेज ऑफ फार्मेसी 25 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस
को उत्सव के रूप में बनाने जा रहा है | इस अवसर पर कॉलेज द्वारा प्रिंसिपल अनूप मैति के संरक्षण में वह एच0 एस0 चौरसिया तथा दीपिका गुप्ता के निर्देशन में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है | एच0 एस0 चौरसिया ने विभिन्न आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया है कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कोलाज मेकिंग, रंगोली, वर्किंग मॉडल, नॉन वर्किंग मॉडल, फार्मास्यूटिकल लेवल प्रस्तुति, औषधि वृक्षारोपण, 3डी प्रस्तुतीकरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है | इन कार्यक्रमों को प्राध्यापक गण डॉक्टर जेडी पांडे, सादिक अली, अमरजीत राय, धर्मेंद्र ओझा, विजेंद्र पांडे, डॉ0 विनय पाठक, किरण, पूनम, दुर्गेश सिंह, सुब्रत माहेश्वरी, पंकज पांडे, रिशु सिंह, विशाखा, शालू और दीप्ति के संरक्षण में आयोजित किया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *