ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी – आबकारी विभाग27.9.2021 प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 27.09.2021 को जनपद के क्षेत्र-अमेठी के अंतर्गत संग्रामपुर थाने के गांव-राजपुर पसियान, देवरसा, चिरई तारा में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल *28 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुऐ कुल 3 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक अमेठी श्री आदित्य कुमार मय स्टाफ सम्मिलित रहे।
साथ ही जनपद अमेठी के सीमा से लगे संदिग्ध रास्तो पर रोड चेकिंग की कार्यवाही जारी है l