ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी उत्तर प्रदेश 27 सितंबर 2021 को अमेठी विधानसभा चुनाव की तैयारी मे लगी समाजवादी पार्टी ने पोलिंग बूथों पर जनाधार बढाने और सपा की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों का सहारा लिया है।सोमवार को बूथवार शिक्षकों की भूमिका -संवाद से समाधान की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया।समाजवादी शिक्षा प्रकोष्ठ के महासचिव डॉ एस पी सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए प्रदेश मे शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं के साथ किसानों, मजदूरों और नौजवानों की मौजूदा स्थिति को फोकस किया।
डॉ एस पी सिंह पटेल ने सपा से जुडे सभी शिक्षकों और अन्य कार्यकर्ताओं को बूथों पर जाकर जनजागरण करने और मतदाताओं की संख्या बढाने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है।समाजवादी शिक्षक सभा शिक्षकों के माध्यम से प्रदेश की राजनीति और भाजपा की कार्यनीति के बारे मे जनता को सही बात बताएगी।
एस पी सिंह पटेल ने कहा कि मै जनजागरण अभियान के अन्तर्गत प्रदेश का भ्रमण कर रहा हूं।अमेठी आने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की ओर से किए गए विकास और जनसेवा के कार्यो को सुनकर बडी खुशी मिली है।पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद जी गरीबों के मसीहा हैं, यह पहचान सपा के लिए बडी उपलब्धि है। गरीबी, बेरोजगारी, खेती किसानी और. शिक्षा के निजीकरण के मुद्दे पर पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है। भाजपा की वादा खिलाफी और गलत नीतियों का पर्दाफाश हमारे जनजागरण अभियान का एक प्रमुख हिस्सा है।सभा की अध्यक्षता समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने की।मंडल प्रभारी डा शरद वर्मा, श्री नाथ यादव,अनुराग प्रजापति, महावीर कश्यप, बजरंग श्रीवास्तव, शंभू यादव, रमेश श्रीवास्तव, राजेश प्रजापति, अरुण प्रजापति, सर्वजीत सिंह,बृजकेश श्रीवास्तव, हरीलाल ,अवधेश यादव, शिव सहाय प्रजापति, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद रहे। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी ने शिक्षक सभा की जनजागरण यात्रा का स्वागत करने के साथ आवास विकास कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर भोजन और रात्रि विश्राम की सारी व्यवस्थाएं कराईं। एवं अखिलेश सरकार बनाने की लोगों से अपील की