ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी | माननीय सांसद अमेठी स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत मुंशीगंज यहां की स्थिति यह है कि शारदा सहायक नहर नदी की सफाई ना होने के कारण प्रत्येक वर्ष बारिश में यहां के आसपास के रहवासियों को कमर तक पानी से होकर आना जाना पड़ता है स्थिति इतनी विकट है के यहां पर राम लखन कान्वेंट स्कूल में तो 3 से 4 फुट तक पानी कमरों में चल जाता है यहां पर ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय आने जाने के लिए वह निवासियों के लिए खड़ंजा का निर्माण भी किया गया है किंतु यह खड़ंजा इतने लो लेवल पर निर्मित किया गया है की आने जाने के लिए आपको कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ेगा स्थिति बड़ी भयावह है शारदा सहायक नदी की सफाई अत्यंत आवश्यक है साथ ही साथ मुंशीगंज मुसाफिरखाना मार्ग से राम लखन कान्वेंट स्कूल को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग व रहवाशियों का मार्ग ऊंचा किया जाना आवश्यक है जिससे रहने वाले प्रवासियों व विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को आए दिन बारिश के मौसम में कठिनाई का सामना ना करना पड़े।