ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी , गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर। गोरखपुर से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 29 कौड़ीराम से आगे बगहा बाबा मंदिर के पास बिजरा पुल का दक्षिणी किनारा क्षतिग्रस्त होने से कौड़ीराम से गोरखपुर रोड पर आवागमन भारी वाहनों के लिए बंद हो गया है। जेपी कम्पनी के मालिक जयप्रकाश गौड़ ने मौके का निरीक्षण कर पुल को आवागमन हेतु जल्दी खोलने के लिए मौके पर मौजूद कम्पनी के कर्मचारियों को निर्देश दिया। फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। कौड़ीराम से गोरखपुर जाने वाली भारी गाड़ियों का रूट डायवर्जन करके बांसगांव वाया खजनी के रास्ते भेजा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले भयंकर बाढ़ आने से बगहाबीर बाबा मंदिर व नकबैठा पुल के पास सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन बंद हो गया था । जिससे गोरखपुर जाने वाले साधनों को वाया खजनी होकर जाना पड़ता था।