संवाददाता- राकेश कुमार त्रिपाठी, बांसगावं, गोरखपुर
गोरखपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विकास भवन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत गोष्ठी की गई इस अवसर पर बापू को याद किया गया।। इसके बाद सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीडीओ इंद्रजीत सिंह जिला विकास अधिकारी प्रेम नाथ पीडी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने नमन और वंदन किया। अपने संबोधन में कहा कि हमें उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए। हम सब मिलकर श्रमदान करें। उन्होंने कहा कि गांधी जी शांति और अंहिसा के दूत थे। इसके बाद जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी अधिकारियों को लड्डू बांटे गए। इस मौके पर कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।