मा0 राज्यमंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान संगोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 5 अक्टूबर 2021, आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्र0) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 श्री उपेंद्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री श्री उपेंद्र तिवारी को मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्प अर्पित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि आयोजित संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। हमें स्वयं व हमारे आसपास रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्प होकर साफ सफाई रखने की शपथ लेनी चाहिए। ऑडिटोरियम में उपस्थित समस्त जन समुदाय, छात्र-छात्राओं; कार्यकर्ताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता रखने की शपथ मा0 मंत्री जी ने दिलाई और कहा कि हमारा परिवेश जिसमें हम रहते हैं वह साफ सुथरा एवं स्वच्छ होना चाहिए, इसके लिए हमें अपने घर, गांव, मोहल्ला, ब्लॉक, तहसील, जिला, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखने की शुरुआत अभी से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित कूडा मुक्त अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें। साफ सफाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश कुमार अग्रहरि ने कहा कि हमें प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा करके जो भी कचरा होता है उसे यथा स्थान अथवा डस्टबिन में रखें जिससे कि कूड़े को एकत्रित कर नस्ट किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मा0 मंत्री जी ने समस्त अधिकारी, कर्मचारी, कार्यकर्ताओं व जनसामान्य के साथ परिसर व रोड के किनारे फैले कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता रखने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद पाठक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी विमला देवी, उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र आराधना राज, समस्त जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व जन सामान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *