सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय, डॉ.रामकृपाल एवम डॉ. एहसान को मिला अन्तर्राष्ट्रीय गुरु गौरव सम्मान

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

बाँसगांव – गोरखपुर। ग्रीन इंडिया परिवार रिसर्च फाउंडेशन के प्रमुख डॉ नीरज गुप्ता (भारत) ह्यूमेन कॉउन्सिल ऑफ (अमेरिका) के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण शाह, डायनामिक पीस रेस्क्यू मिशन इंटरनेशनल के संस्थापक प्रो.डॉ.चैप.जनरल एफ़ोरिया लीडर चार्ल्स (नाइजीरिया) सपोर्ट ऑफ कैंसर ए इन जेम योर हेल्थ फोरम इज योर इंटरनेशनल किडनी फेल्योर के संस्थापकडॉ. खलदौन नईम अल-धगलमत (जॉर्डन) द वर्ल्ड पीपल्स फोरम twpf btya @ पोलिटिकल टैलेंट इंस्टिट्यूट (बांग्लादेश)अंब डॉ.लुटफुल हैदर शोपोन द्वारा विश्व शिक्षक दिवस पर संयुक्त रूप से धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय द्वारा किये जा रहे सर्व शिक्षा, सर्वधर्म समभाव एवम सामाजिक सद्भावना की शिक्षा सम्पूर्ण विश्व मे प्रचारित करने की दिशा में सतत कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय गुरु गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम मे उच्च शिक्षा के लिए डा.राम कृपाल राय, प्राचार्य सर्वोदय किसान पी.जी कालेज कौड़ीराम एवम माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षाविद डा.एहसान अहमद को प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर डॉ सौरभ पाण्डेय , डा राम कृपाल राय एवम डॉ एहसान अहमद ने उक्त देशों के संस्था प्रमुखों को आश्वस्त किया कि संस्थान ने सर्व शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा क्षेत्र में, हम बन्धुओं पर जो विश्वास किया है उसे हम शिखर तक ले जायेंगे।
सम्मान प्राप्त होने पर धराधाम इंटरनेशनल के धरा गवर्नर डॉ शम्भू पवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय, डीसीएफ चेयरमैन गुलाबरध्वज उर्फ महंथ सिंह, सर्वोदय शिक्षा समिति के प्रबंधक सीताराम राय, प्रेस क्लब कौड़ीराम के अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ निक्की शर्मा, डॉ. प्रेम प्रकाश, हृदय नारायण, महामंत्री सुनील रध्वज सिंह, कोषाध्यक्ष अमिताभ पाण्डेय, संयुक्त मंत्री अभिमन्यु राय, राजन सिंह सूर्यवंशी, संतोष त्रिपाठी, गौतम पाण्डेय, छठेन्द्र त्रिपाठी, डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र, डॉ.ऊषा राय, डॉ राजीव श्रीवास्तव, अजय अंजान रत्नाकर त्रिपाठी, मिन्नत गोरखपुरी, कृपा शंकर राय, एन अंसारी, सरदार जसपाल सिंह, जगनैंन सिंह नीटू, मोहम्मद शिराज, बिपिन पाण्डेय आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *