संवाददाता _नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश भर में 26 फरवरी से 1 मार्च तक वित्तिय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा हैं ।उसी के मद्देनजर बैंक ऑफ बड़ौदा गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के वित्तिय समावेशन प्रबन्धक रविन्द्र सिंह के निर्देश पर् बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़हलगंज शाखा से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र रकहट पर् बीसी संचालक सुधाकर तिवारी द्वारा सभी ग्राहको को वित्तीय साक्षरता के दौरान ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी ग्राहक से बैंक सम्बंधित ओटीपी, पासवर्ड या एटीएम पिन पूछता हैं तो उसे कदापि ना बताएं। बैंक द्वारा ऐसी कोई काल नहीं की जाती है बैंक धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज व ओ टी पी किसी को ना बताएं आजकल गांवों में सरकारी योजनाएओं का लाभ दिलाने के नाम पर जालसाज अपने मायाजाल में फंसाकर खाते से पैसे निकाल ले रहें हैं।इस दौरान बी सी सुपरवाइजर त्रिपुरारी मिश्र ने ग्राहकों को जागरूक करते हुए कहा कि बैंक से इस तरह की कोई काल नहीं आती है और ना तो बैंक ओटीपी और ए टी एम पिन मांगता है। इस अवसर पर शंकर यादव,शिव कुमार यादव,ज्वाला तिवारी, वेंकटेश्वर पाण्डेय,अमित पांडेय, अंकित मिश्रा,दिपक पाण्डेय सहित अनेकों ग्राहक मौजूद रहे।