बांसगांव के चाडी़ छठ्ठ घाट पर ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे से कर रहे निगरानी

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  • एसपीआरए ने किया छठ्ठ घाट का निरीक्षण

बांसगांव – गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के चाड़ी छठ्ठ घाट पर सात सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से घाट पर निगरानी की गई । निगरानी के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव द्वारा लगवाया गया था।घाट पर सूर्य भगवान की मूर्ति भी लगी है जिसका पट सपा नेता मनीष पांडेय व डॉक्टर मनोज सोनकर ने खोलकर पूजा व आराधना की। इस मौके पर स्थानीय थाने के नजदीक चाड़ी छठ्ठ घाट पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने मातहतों संग व्यवस्था की निगरानी की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एसपीआरए ने वहां पर उपस्थित मातहतों को निर्देश दिया कि शाम एवं सुबह महिला पुलिस कर्मियों की छठ्ठ घाट पर तैनाती की जाए।इस मौके पर पूजा समिति के उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय , अमरनाथ यादव, कमलेश यादव, राम यादव, तेज, राहुल, शिवेंद्र, संकेत सहित सहित अन्य लोग व्यवस्था में लगातार सहयोग कर रहे थे।वहीं प्रशासन से एसपी ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, कोतवाल बांसगांव विवेक मलिक,एस आई राजेश यादव सहित स्थानीय पुलिस घाट पर सुरक्षा व्यवस्था मे पूरी मुस्तैदी से जुटी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *