युवाओं में राष्ट्रीयता का भावना संचारित करता है एन एस एस , डा कौशलेश मिश्रा

गोरखपुर

युवाओं में राष्ट्रीयता का भावना संचारित करता है एन एस एस , डा कौशलेश मिश्रा

 

ब्यूरो प्रमुख एन अंसारी,  गोरखपुर , बस्ती मण्डल उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। गोला क्षेत्र स्थित बंशीचन्द पी जी कॉलेज चिलवा में सोमवार को सप्तदिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित स्वयं सेवक एवम सेविकाओ को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा कौशलेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना को संचारित करता है। एक प्रशिक्षित युवा ही राष्ट्र की गतिशीलता में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करता है।
बरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा राणा सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि ही राष्टीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य है।
कार्यक्रम अधिकारी डा शिव कुमार पांडेय ने रा से यो के उद्भव एवम विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं सेवक चौबीस घण्टे राष्ट्र के लिए समर्पित रहता है। कार्यक्रम का संचालन डा रोहित चन्द कौशिक ने किया।
इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार सिंह सन्तोष सिंह नरेंद्र कुमार डा ममता शर्मा नूतन दुबे सविता मिश्रा दयालता यादव करुणेश मिश्रा आनंद राय चंद्रशेखर राम अधार आदि उपस्थित रहे।
कुमारी जान्हवी ने सरस्वती बंदना और कुमारी बंदना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।