ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर ( चिलवां पुल के पास) रविवार की रात उर्मिला पत्नी लक्ष्मन की 12 वर्षीय पुत्री का जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई पुलिस लाश को कब्जे में लेर पीएम के लिए भेज दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार चिलवां पुल पर विगत बीस वर्षों से भलुआन से आकर कुछ पथरकट झोपड़ी डाल कर बसे हुए हैं। उसी में लक्ष्मन, भोला और टुड़ी भी रहते हैं। सुमन पुत्री लक्ष्मन और श्रवण पुत्र भोला के बीच प्रेम संबंध था।बीते 17 अक्टूबर को सुमन और श्रवण घर से भाग गये।परिजन काफी खोज बीन किये जब उनका कहीं पता नही चला तो 22 अक्टूबर को सुमन की माँ उर्मिला पत्नी लक्ष्मन ने लिखित तहरीर गोला थाने पर दिया। उसके बाद भी जब उसकी पुत्री का पता नहीं चला तो उसने एक प्रार्थना पत्र पुलिस उप महानिरीक्षक के वहां 23 अक्टूबर को दिया। तो गोला पुलिस ने तहरीर के आधार पर श्रवण पुत्र भोला, सनोज पुत्र टुड़ी निवासी गोपलापुर (चिलवां पुल के पास), सुजित पुत्र सुमेर गगहा, मनोज और विनोद पुत्र चन्नर निवासी भलुआन थाना गगहा के नाम धारा 363, 366, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सुमन की माँ ने बताया कि काफी खोज बिन के बाद 29 तारीख को सेमरी आजमगढ़ में लड़की का पता चला तो हम लोग वहां गये। सुमन ने बताया कि वहां की स्थानीय पुलिस चौकी पर लड़की और हम लोग बैठे थे। जब गोला थाने से गाड़ी आई तब हम लोग घर आए। रविवार को चिलवां पुल के पास ही बिरादरी की पंचायत बैठी थी सुमन घर में थी। और हम सभी लोग पंचायत में बैठे थे। उसी दरम्यान उसने जहरीला पदार्थ खाया या किसी ने खिला दिया। किसी ने देखा नहीं हम पंचायत से उठने केबाद चौराहे पर कुछ सामान लेने गई थी वहां से आई तो देखी सुमन के मुह से झाग निकल रहा है। आनन फानन में हम लोग देर शाम गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले कर गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोला पुलिस लाश को कब्जे में लेर पीएम के लिए भेज दिया दिया है। और श्रवन पुत्र भोला को हिरासत में ले लिया है।