ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोलाबाजार गोरखपुर । गोलाउपनगर स्थित तहसील तिराहे के समीप स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल मे दीपावली के अवसर पर विविध प्रतियोगिता के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रवंध निदेशक अमरनाथ वर्मा ने किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा विविध प्रकार की रंगोली बनाकर सबको आकर्षित किया। सबसे ध्यानाकर्षण वाली रंगोली कोरोना संक्रमण से बचाव वाली रंगोली थी। साथ ही पानी संरक्षण बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर्यावरण संरक्षण इको फ्रेंडली दीपावली बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।इस अवसर पर विद्यालय के प्रवंध निदेशक बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत विविधता वाला देश है रंगोली के द्वारा जो संदेश बच्चों द्वारा दिया जा रहा है उसका व्यावहारिक जीवन मे अनुपालन किया जाना चाहिए। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ रंगोली समूह को पुरस्कृत भी किया।प्रधानाचार्य रेवरेंड डीके ने सभी का आभार प्रकट किया।रंगोली प्रतियोगिता के अवसर पर शिक्षक मनोज पांडे त्रिपाठी शिवम कुमार मिश्रा प्रमोद मिश्रा कला शिक्षक किरन यादव व सोनाली राय प्रतिभा त्रिपाठी नैंसी खुशबू शर्मा राजकुमारी अराध्या राय कंचन मिश्र अन्नु कश्यप आदि ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।