कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुभवी कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपने पर बैठक कर किया विचार विमर्श

गोरखपुर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुभवी कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपने पर बैठक कर किया विचार विमर्श

एन अंसारी , ब्यूरो चीफ उत्तर, प्रदेश

कौड़ीराम, गोरखपुर।

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में एक ही चेहरा है श्री राहुल गांधी जी जिनके दम पर पार्टी एवं कार्यकर्ता मजबूत चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को कार्य मुक्त करने का कार्य करेंगे उक्त बातें अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप गोरखपुरी ने देऊरबीर कौड़ीराम अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित कांग्रेस पदाधिकारी की बूथ स्तर बैठक में , कहा कि इस प्रदेश की जनता वर्तमान सरकार के कार्यशैली से त्राहि , त्राहि कर रही है, बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीड़न धर्म की राजनीति से जनता ऊब चुकी है। यह बैठक बूथ को मजबूत करने तथा अनुभवी कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपने पर भी विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा की बहुत सारे नेतागण अन्य दल से आकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं , पार्टी जिसको भी प्रत्याशी घोषित करेगी तथा औपचारिक घोषणा के बाद उसको जीतने की रणनीति पर हम सभी को मिलजुल कर निष्ठावान होकर चुनाव जीतने के लिए कमर कस लेंगे और जीतेंगे, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान को विधानसभा बांसगांव क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूनम आजाद ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया, और पदाधिकारीयों ने भी स्वागत और आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बांसगांव ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पाण्डेय ने किया,

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित विजय राय, जीत बंधन प्रसाद, हरी सेवक त्रिपाठी, अरविंद रावत, केपी गौतम, गुलाब निषाद, दूधनाथ यादव, मंटू पाण्डेय, बालमुकुंद मौर्य विश्वनाथ राम भरोसा, जितेंद्र, प्रेम गौतम, मंटू पाण्डेय, गंगा प्रसाद, इसरावती देवी, आदि कई लोग उपस्थित रहे।