मदरहा विद्यालय की श्वेता का हुआ सम्मान

गोरखपुर

मदरहा विद्यालय की श्वेता का हुआ सम्मान

एन अंसारी – ब्यूरो चीफ उत्तर – प्रदेश

 

गोरखपुर। गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा की विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा की प्रथम चरण में चयनित कक्षा पंचम की छात्रा श्वेता चौधरी पुत्री राजकुमार चौधरी को बैग, ड्रेस, कापी, पेन आदि देकर सम्मानित किया गया।इसके सन्दर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि ये विद्याज्ञान की परीक्षा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए राज्य सरकार की सहयोगी संस्था शिवनागर फाउन्डेशन की तरफ से अपने विद्याज्ञान विद्यालय के लिए समस्त जनपदों में आयोजित की जाती है जिसके परिणाम स्वरूप छात्रा वर्ग में श्वेता चौधरी ने क्वालीफाई किया है, जो गोला ब्लाक से एकमात्र इसी विद्यालय से चयनित छात्रा है। इसके प्री चयन के पश्चात पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ने श्वेता को सम्मानित करने का निर्णय लिया था लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व ही इनका गैर जनपद में तबादला हो गया। तत्पश्चात स्थानान्तरित होने के कारण बीईओ द्वारा सम्मानित करने के लिए क्रय की गई। सामग्री बैग, ड्रेस, कापी, पेन आदि रमेश कुमार प्रधानाध्यापक (नीबी दूबे) के माध्यम से छात्रा को देकर सम्मानित किया गया और आगामी मुख्य परीक्षा में भी सफल होने की शुभकामनाएँ दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सहायक विनयकात शर्मा, रसोईया सुमित्रा देवी, मालती देवी और संगीता देवी उपस्थित थी।