शासन प्रशासन समय रहते चेता नही तो घट सकती है सुअरज में कोई अप्रिय घटना

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

रास्ते के विवाद को लेकर शनिवार की शाम को चले थे जमकर ईंट पत्थर

गोलाबाजार – गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सुअरज में बीते पांच अगस्त को रास्ते के बिबाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा किएगए हंगामे के वी डी ओ वायरल होता देख ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन अपने द्वारा हस्तक्षेप नही किया तो आए किसी दिन कोई भीअप्रिय घटना घट सकती है। वैसे पीड़ित पक्ष द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दिया गया।मौके पर पुलिस भी पहुची थी ।दूसरे दिन पीड़िता द्वारा थाने पर लिखित तहरीर घटना का दे दिया गया था।

प्राप्त बिबरण के अनुसार पीड़िता माहेश्वरी देवी पत्नी मार्कण्डेय तिवारी ने एक लिखित तहरीर गोला थाने पर देते हुए लिखी है कि जमीनी रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही मेरे आरजियात नम्बर 94 (घ) के अगल बगल रहने वाले लगभग दर्जनों लोग बीते 5 अगस्त को मेरे दरवाजे पर पहुच कर गाली गुप्ता देते हुए हमलोगो को मारने के लिए ईंट पत्थर चलाने लगे। हमारे घर पर कोई पुरुष नही था । घर पर हम व हमारी पुत्री सौम्या थी । किसी तरह हम दोनों घर के अंदर भाग कर जान बचाई। घटना की सूचना 112 पर दिया गया। पुलिस तत्काल घटना स्थलपर आई थी । घटना का निरीक्षण कर वापस थाने पर लौटी । घटना का वी डी ओ वायरल भी हुआ । जब घर पर मेरा लड़का पहुचा, सारी घटना से अवगत हुआ। दूसरे दिन पीड़िता द्वारा थाने पर पहुच कर घटना में सम्मलित लोगो के ऊपर लिखित तहरीर दिया ।

इस प्रकरण को लेकर आयुक्त गोरखपुर से जागरण द्वारा चलाये जा रहे प्रश्न प्रहर अभियान में दिनांक 27 जुलाई को पीड़ित मार्कण्डेय तिवारी द्वारा प्रश्न रखते हुए समाधान कराने की अपील की गई थी। जिसपर आयुक्त द्वारा एस डी एम को बोलकर जांच कराए जाने का आश्वासन मिला था। सब कुछ के बावजूद मामला उलझा पड़ा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही होता दिखायी नही दे रहा रहा है। रास्ते का बिबाद तूल पकड़ लिया है। पीड़ित पक्ष भयभीत है।

एस डी एम गोला रोहित कुमार का कहना है कि उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर एस ओ गोला को शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए कह दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *