बांसगांव, गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र के कुटिया मान सिंह निवासी अंजिला कि 23 जुलाई 2023 को रहस्यमय हालत में मौत हो गई अंजिला की मां ने तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। बांसगांव पुलिस को दी गई तहरीर में चौरी चौरा के डुमरी खास निवासी सरोज देवी ने बताया कि वर्ष 2018 में उनकी बेटी अंजिला की शादी कोटिया मानसिंह गांव निवासी प्रवीण चौहान से हुई थी आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे ।14 जुलाई को भी उसे मारा पीटा गया पुलिस आई और समझा बुझा कर चली गई आरोप है कि 23 जुलाई को अंजिला को उसके ससुराल वालों ने पहले पीटा फिर आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया। बांसगांव पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है, इस घटना के संबंध में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
