तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट एवं तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में दिया गया। तीन सूत्रीय ज्ञापन मे मांग की गई है कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड, प्रतिमाह बीस हजार मानदेय सरकार द्वारा देने एवं नि:शुल्क जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम बांसगांव की अनुपस्थिति में तहसीलदार बांसगांव को दिया गया। राष्ट्रीय संयोजक जेपी गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ग्रामीण पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड सहित तीन सूत्रीय मांग की गई है। तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार किसी भी परेशानी की परवाह न करते हुए सामाजिक, राजनैतिक एवं असहायों व लाचारों की आवाजों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस दौरान ग्रामीण पत्रकारों को अनेक दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन ग्रामीण पत्रकारों को न हीं संस्थान द्वारा कोई मानदेय दिया जाता है और ना ही सरकार द्वारा सुविधाएं दी जाती हैं। ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, केपी राय, विनोद गुप्ता, मुन्नीलाल जायसवाल, संतोष राम त्रिपाठी, अमन वर्मा, आलोक दुबे, जयप्रकाश यादव, जयराम यादव, राजा प्रजापति, शिवधन प्रजापति, अरुण गुप्ता व अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।