- सलमान खान अंजान शहीद के बने कोटेदार।
- सलमान खान के पक्ष में 235 तो प्रीति मद्धेशिया के पक्ष में 2 लोग रहे मौजूद।
अंजान शहीद, आज़मगढ़।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का हुआ चयन
सलमान खान बने गांव के कोटेदार सलमान खान के पक्ष में 235 तो प्रीति मद्धेशिया के पक्ष में 2 लोग रहे मौजूद।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक अंजान शहीद गांव के पक्का पोखरा पर रविदास मंदिर के सामने जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज के आदेश पर सरकारी सस्ते गल्ले की कोटे की दुकान का चयन का प्रस्ताव किया गया विदित हो 14 जुलाई को प्रस्ताव के लिए बैठक की गई जिसमें कोरम पूरा नहीं होने की वजह से प्रस्ताव नहीं हो पाया वही उसी दिन 25 जुलाई को दूसरी बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया जिसमें एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गांव के सलमान खान पुत्र जमालुद्दीन व प्रीति मद्धेशिया पत्नी दीपचंद और सलाहुद्दीन पुत्र फतेह मोहम्मद ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए फार्म भरा जांच में सलाहुद्दीन का नाम खारिज कर दिया गया जांच के बाद सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सलमान खान व प्रीति मद्धेशिया के बीच चयन किया गया जिसमें सलमान खान के पक्ष में 235 लोग तो वही प्रीति मद्धेशिया के पक्ष में मात्र 2 लोग मौजूद रहे जिसके बाद एडीओ पंचायत सुभाष चन्द् शर्मा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान सलमान खान को प्रस्तावित किया विदित हो अंजान शहीद गांव में वर्ष 2017 में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निलंबन हुआ जिसके बाद से राशन के लिए दूसरे गांव के कोटेदार के यहाँ राशन की दुकान से संबंध किया गया था वहीं अब अंजान शहीद के गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन होने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है इस दौरान ग्राम प्रधान अजीम नोमान सचिव अमरदीप शर्मा सुरेंद्र प्रसाद आजाद सिंह रामकेश सिंह सहित गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।