सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब।

आजमगढ़

सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर।

सगड़ी- आजमगढ़- सगड़ी तहसील क्षेत्र के सैनिक के अंतिम विदाई पर उमड़ा जनसैलाब लगे भारत माता के जयकारे सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर राजकीय सम्मान के साथ हुआ दोहरीघाट में अंतिम संस्कार। मालटारी निवासी सैनिक अभय राय की इलाज के दौरान हैदराबाद सैनिक हॉस्पिटल में मौत के उपरांत उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास स्थान मालटारी में मंगलवार की रात्रि 2:00 बजे पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया वहीं बुधवार की सुबह ही स्थानीय व बाहरी सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए सैनिक की अंतिम विदाई में लोगों ने फूल माला अर्पित कर भारत माता के जयकारे लगाए वही अंतिम यात्रा में अभय राय अमर रहे किनारे लगे इस दौरान बुधवार की सुबह 11:00 बजे सैनिक के पार्थिव शरीर पर सगड़ी नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल वर्मा और जीयनपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार अवस्थी ने पहुंच कर पुष्प अर्पित किया इस दौरान सेना के आधा दर्जन जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया जिसके पश्चात सैनिक की अंतिम में यात्रा प्रारंभ हुई जीयनपुर लाटघाट होते हुए दोहरीघाट पहुंची इस दौरान पूरे रास्ते में सैनिक के सम्मान में भारत माता की जय कारे के साथ अभय राय अमर रहे के नारे लगते रहे। विदित को अभय राय सैनिक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे।उनकी माता गायत्री देवी और पत्नी विनीता राय का रो रो कर बुरा हाल है 13 वर्षीय पुत्र अभी और 8 वर्षीय पुत्री अस्मिता का रो रो कर बुरा हाल रहा सैनिक की अंतिम विदाई में हजारों की संख्या में सड़कों पर लोग जुट गए जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा नेता टिप्पू सिंह प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू मिश्रा मुकेश राय राजेश राय प्रभाकर राय पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव रामाशीष यादव सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *