बीते शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। यह फिल्म साउथ की फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है। बता दें कि रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे सितारे भी हैं। इन स्टार्स को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही फिल्म में सपोर्टिंग रोल करने वाले स्टार्स भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं साकिब अयूब। साकिब ने फिल्म में शिव के दोस्त अली का किरदार निभाया है। हाल ही में साकिब ने फिल्म को लेकर हो रहे विवादों पर बातचीत की।
आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले साकिब, आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, इसमें उनका रोल काफी छोटा था। ‘ब्रह्मास्त्र’ में साकिब का रोल काफी पसंद किया जा रहा है। उन्हें फैंस से काफी कॉल आ रहे हैं। खुद साकिब ने यह बात कही है। साकिब ने हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर उठ रहे विवादों पर भी अपनी राय रखी और साथ ही अपने किरदार को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मेरे रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया। मुझे परिवार, दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई मिल रही हैं। मैं उनका आभारी हूं। सभी मुझे बड़े पर्दे पर एक अच्छे किरदार में देखकर खुश हैं।’
साकिब अयूब फिल्म में रणबीर के साथ काम करके वह बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे रणबीर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।’ इसके अलावा फिल्म को लेकर चल रही नेगेटिव बातों और विवादों पर उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोगों के नेगेटिव फीडबैक मिले। दर्शकों के साथ दोस्तों ने भी फिल्म और मेरे रोल की आलोचना की। किसी भी सुपर हीरो फिल्म का बेसिक प्लॉट क्या है? फिर तो ‘एवेंजर्स’, ‘आयरन मैन’ या फिर ‘थॉर’ की कहानी की बात करें तो इन्हें भी देखना बंद कर देना चाहिए या फिर उनकी भी आलोचना करनी चाहिए।’
आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में अच्छी चल रही है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बढ़िया कलेक्शन कर अपनी शुरुआत की थी। वहीं, अब यह 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 36.42 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत कर धमाल मचा दिया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 42.41 करोड़, तीसरे दिन 45.66 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकएंड तक फिल्म की कमाई बढ़िया चल रही थी, लेकिन अब बुधवार को आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म की कमाई मंगलवार से कुछ कम हुई है। मंगलवार को फिल्म ने 12.68 करोड़ रुपये कमाए थे, तो बुधवार को फिल्म की कमाई 10.70 करोड़ रही है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन अब 164.37 करोड़ रुपये हो गया है।