पर्यावरण प्रदूषण को मुँह चिढ़ाते हुवे नजर आई शासन व प्रशासन के लोग।

आजमगढ़

अंजान शहीद- (स्टेट मीडिया)
आज़मगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत हाइवे के बगल में बनकट बाजार के पूरब दिशा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास लगाया गया कूड़े में आग राजकुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुवे बताया कि मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद गुप्ता व उनके भाई संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा कूड़ा जलाया जा रहा है जिससे पर्यावरण व दमा जैसी बीमारियों का दावत दिया जा रहा है इसमें तमाम प्लास्टिक जलाए जा रहे हैं जिससे लोगों को सांस की बीमारियां पैदा हो सकती हैं और पर्यावरण का बहुत भारी नुकसान हो रहा है इसको देखते ही पत्रकार राजकुमार गुप्ता ने चौकी इंचार्ज बनकट को अवगत कराया तो उन्होंने मौके पर सिपाही फुलचंद यादव को भेजकर मुआयना कराया गया और बताया गया पत्रकार राजकुमार गुप्ता व उनके भाइयों का नाम नोट कर ले आना जलाए गए व्यक्ति पर कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की गई उल्टा सूचना देने वाले के ऊपर ही कार्यवाही की जा रही है जब कि वह भी एक पत्रकार क्या ऐसे ही विडम्बना पत्रकारों के साथ होता रहेगा की मौके के अधिकारी को सूचना दें तो बताये गये पत्रकार के भाईयों नाम नोट कर चल दिया जाय यही नहीं पीछे धान का खेत भी है जो इसमें कटने के कगार पर है उसमें भी आग लग जाने की संभावना है पर इस दृश्य को देखकर केवल चले जाना क्या यह कानूनी तौर पर सत्य और सही है यही हमारे प्रशासनिक स्तरो पर कार्य हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *