बिलरियागंज में क्लाइमेक्स करियर एकेडमी का उद्घाटन
आजमगढ़, बिलरियागंज में क्लाइमेक्स करियर एकेडमी की शुरुवात की गई। कोचिंग सेंटर का उद्घाटन क्लाइमेक्स करियर एकेडमी के डायरेक्टर नदीम ने फीता व केक काट कर किया। इस दौरान डायरेक्टर नदीम ने कोचिंग सेंटर के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने व शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन करने को कहा। आज के इस आधुनिक युग में बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए क्लाइमेक्स करियर एकेडमी द्वारा एक छत के नीचे बच्चों को सम्पूर्ण विषय की जानकारी मिल सकेगी। मालूम हो कि नदीम के द्वारा यूपी टीईटी स्पेशल बैच, एसएससी, जीडी एएनएम, जीएनएम, टीईटी, सीटीईटी, सुपर टीईटी, रेलवे, इंस्पेक्टर पाठ्यक्रम: एसएससी, एनटीपीसी (ग्रुप डी), पीईटी आदि कोर्स के साथ नया चौराहा रौनापार रोड TVS एजेंसी के सामने बिलरियागंज, आजमगढ़ में कोचिंग सेंटर का संचालन किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर शिक्षकगण कौशल, नीरज, नीरज मिश्रा, सन्तोष, रामअवध, चन्दन, दुर्गेश, धीरेन्द्र, शैलेन्द्र सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।