मंझगावां के चन्द्र प्रकाश मौर्य ने कराटे का फर्स्ट इंटरनेशनल चैम्पियनशिप का खिताब किया अपने नाम

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गगहा के लाल ने फर्स्ट मेडल हासिल कर गोरखपुर जिले व क्षेत्र का बढ़ाया मान

बांसगांव – गोरखपुर । गगहा क्षेत्र के अंतर्गत करवल उर्फ मझगाँवा बाजार निवासी राम अशीष मौर्य के पुत्र चंद्र प्रकाश मौर्य ने फर्स्ट इंटरनेशनल चैंपियनशिप फर्स्ट मेडल व सेकंड मेडल प्रियांशु तिवारी बड़हलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कोल्हुआ टाड़ा के रहने वाला है। सेकंड मेडल हासिल किया । असम साउथ प्वाइंट स्कूल गुवाहाटी खेल कर के गोरखपुर का मान बढ़ाया है।
बतादें कि चंद्र प्रकाश ने बताया की हमारे कोच सिहान समीर दास जी है और आज हु तो कराटे में उन्हीं के वजह से मुझे बहुत कुछ शिक्षा दिए खेल के विषय में लेकर आए मुझे इंडिया और नेपाल से गेम खेला गोरखपुर का नाम रोशन हो और कराटे के मामले में गोरखपुर नंबर वन पर बने , हमारे जिले व देहात में गर्ल्स बढ़-चढ़कर कराटे को सीखें और गोरखपुर का नाम रोशन करें । जिससे पूर्वांचल में भी गोरखपुर जिले का नाम रौशन हो सके, इस खेल में गांव देहात के भी लड़के रुचि ले रहे हैं भविष्य में इस जिले का नाम और भी ऊंचाइयों पर जा सके।

[njwa_button id=”13580″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *