करौती में दहशत का माहौल, 25 दिन में 11 लोगों की मौत

आजमगढ़

आजमगढ़: मेंहनगर ब्लाक के करौती गांव में पंचायत चुनाव के बाद लोगों में संक्रमण तेजी से फैला था। करीब पूरे गांव के लोग सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हो गए थे। इसे दौरा 21 वर्षीय एक युवती व 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। युवाओं की मौत से गांव के लोग दहशत में हो गए थे। इसके बाद पांच वृद्ध व चार अधेड़ की मौत हो गई। 25 दिन में 11 लोगों की मौत ने लोगों को झकझोर दिया। गांव के लोग एक दूसरे के घर आने जाने से परहेज करने लगे। मेंहनगर तहसील से एक किलोमीटर व ब्लाक से तीन किलोमीटर दूरी पर गांव स्थित है। गांव की आबादी करीब सात हजार है। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान जम कर लोगों ने प्रचार किया। गांव में लोगों यहा दिन रात आन-जाना था। जिससे गांव में संक्रमण और तेजी से फैल गया। 25 दिनो में हुई मौत मे दो युवा, चार अधेड़ व पांच वृद्ध थे। असमय इनते लोगों की मौत से गांव में भय व दहशत का माहौल है। असामयिक मृत्यु होने से गांव में सन्नाटा के साथ मायूसी छायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *