आज़मगढ़: सरायमीर कस्बे के उत्तरी चुड़िहार मुहल्ला निवासी युवक सोशल मीडिया पर दो ग्रुप चलाता है। फेसबुक पेज पर उसने फिलिस्तीन का झंडा लगा रखा है। उसने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है जिसमें लोगों से अपील की है कि शुक्रवार को जुमा के बाद घर और गाड़ी पर फिलिस्तीन का झंडा लहराएं। यासिर अख्तर की इस पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट किया है। मामला संज्ञान में आने पर सरायमीर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी। एलआईयू व सर्विलांस की टीम भी लगी हुई थी। गुरुवार की दोपहर उसे ने गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस के माध्यम से जांच पड़ताल कर अभियुक्त यासिर अख्तर को गिरफ्तार कर कार्रावाई की जा रही है।