लखनऊ: चक्रवाती तूफान ताउते के प्रभाव से वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में बृहस्पतिवार की सुबह से गरज-चमक के साथ तेज बरसात हुई। वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, आजमगढ़ और सोनभद्र में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा घायल हो गए। अकेले सोनभद्र जिले में बिजली गिरने से एक बालिका समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग झुलस गए।
वाराणसी में घर गिरने से बच्चे की मौत हो गई तो वहीं चंदौली में सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बाइकसवार पिता-पुत्र की जान चली गई। मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी एक-एक लोगों की मौत की खबर है। ताउते तूफान का असर वाराणसी समेत आसपास के जिलों में पिछले तीन दिन से बना है। मंगलवार के बाद बुधवार और बृहस्पतिवार को भी पूरी रात गरज चमक और तेज हवा संग झमाझम बारिश हुई। पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है।