संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर: हासुपुर के पार्षद संजय श्रीवास्तव ने इस कोरोना काल मे अपने वार्ड के सम्मानित नागरिको का हाल चाल जानने के लिए वर्चुअल मिटिग करके सभी नागरिको का हालचाल जाना ऒर कुछ समस्या को सुना व उसका समाधान कराने के लिए कहा । इस मिटिग मे कुल 72 लोग आनलाइन हुए थे।
संजय पार्षद: सफाई पर विषेश जोर दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज तक हमारे पुरे वार्ड मे जहा 15000/ की आबादी है। उसमे केवल 22 मरीज कोरोना पाजिटीव हुए तथा एक भी मरीज की मृत्यु नही हुई ऒर सभी मरीज घर मे ही ठीक हो गये ।केवल दो मरीज अस्पताल मे एडमिड हुए वह भी ठीक होकर घर आ गये ।हम प्रत्येक दिन कोरोना मरीज से फोन पर बात करके उनका हालचाल लेते व उनको हिम्मत दिलाते थे कि कोरोना से डरने की जरुरत नही है।
नागरिको से बातचीत करते हुए पार्षद ने कहा कि इस बार कोरोना काल शुरु होते ही मैने अपने सफाई इंस्पेक्टर व उनकी टीम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्क मानपुर की टीम के साथ मिटिग किया कि कैसे कम से कम मरीज हमारे वार्ड मे हो व किसी भी मरीज की मृत्यु न हो,इस पर कार्य किया जाय ।उसी अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करके अपने वार्ड मे ही कोरोना जांच कराने की व्यवस्था व बैकसीन लगाने की व्यवस्था की गयी जिसके फलस्वरूप प्रत्येक दिन 80-100 कोरोना टेस्ट कराया जाता है व आजकल भी टेस्ट हो रहा है तथा प्रत्येक दिन घर घर सेनेटराईज कराया गया युद्ध स्तर पर सेनेटराईज का काम किया गया।
नागरिकों ने मेरे द्वारा किये गये कार्य की सराहना किया।मिटिग मे बारी बारी से सभी नागरिको ने अपनी बात कही
अजय साहनी,अमीत कुमार,अरविनद सोनी प्रमुख रूप से गिरजेश वर्मा, परवीन श्रीवास्तव,तारकेश्वर वर्मा विनय गुप्ता सुमित श्रीवास्तव,अभिषेक पाण्डेय, पंडित दुखहरन पाठक अभिषेक अग्रवाल उपेन्द्र चौधरी,डॉ अश्वनी कुमार श्रीवास्तव प्रफुल्ल कुमार शुक्ला सीमा माहेश्वरी, अभय गुप्ता, आराधना गुप्ता ,मोहन शुक्ला, अरविंद कुमार वर्मा, प्रेम कुशवाहा ,अतुल वर्मा,संजय गुप्ता इत्यादि लोग जुड़े थे।