- ब्लॉक से लेकर तहसील तक शिकायत कर थक चुके थे ग्रामीण पर नहीं मिली कोई मदद ।
- जीयनपुर पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने बनाया दो सौ मीटर लंबा नाला
रिपोर्ट- राजेश कुमार गुप्ता
सगड़ी/ आजमगढ़: अजमतगढ़ ब्लॉक के सुखमदत्त नगर अठनारु गांव के ग्रामीणों ने पिछले दो माह से गंदे पानी की निकासी के लिए ब्लॉक से लेकर तहसील का चक्कर लगाया। शिकायत पर शिकायत करते रहे लेकिन एक भी सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर ग्रामीणों ने श्रमदान कर 200 मीटर लंबा नाला बना दिया। जिससे गांव का गंदा पानी निकलने लगा है।
अजमतगढ़ ब्लॉक के सुखमदत्त नगर गांव में सैकड़ो लोगों का मकान है। पिछले दो माह से इन घरों से निकलने वाला पानी गांव में ही एकत्रित हो रहा था। जिससे संक्रामक बीमारियों की फैलने की आशंका हो गई थी।
भारत परिषद के प्रदेश सचिव बेचू यादव की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौपा गया फिर भी कार्रवाई नहीं हो पाई । तब थक हारकर भारत परिषद के प्रदेश सचिव बेचू यादव व तारकेश्वर राम , अखिलेश कुमार, कल्लु राम , श्रीकांत , आकाश , राम राज्य विश्वकर्मा ,अरविन्द कुमार , पतालु व सैकड़ों ग्रामीणों ने आपस में विचार विमर्श किया और स्वयं श्रमदान करते हुए 200 मी का लंबा नाला गांव के बाहर तक बना डाला। जिससे जमा पानी निकलने लगा है। जहा ग्रामीणों के श्रमदान की क्षेत्र के लोगों ने काफी प्रशंसा की है । वही भारत परिषद के बेचू यादव ने प्रशासन और प्रधान पर अनदेखी का आरोप लगाया है।