मुंबई,हर साल की तरह इस वर्ष भी चेंबूर पांजरापोल स्थित श्री शनैश्वर देवस्थान मंदिर (रजि.) की ओर से महापूजा का आयोजन किया गया है।
बता दें कि पांजरापोल का यह शनैश्वर मंदिर भक्तों के बीच प्रसिद्ध है और यहां हर शनिवार को शनि पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ होती है। वार्षिक उत्सव के अवसर पर शनैश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी केएम रामुस्वामी के मार्गदर्शन में 37वें वार्षिक महापूजा की तैयारी की गई है। शनिवार 6 अप्रैल 2024 को महापूजा के अवसर पर प्रातः 4 से 5 बजे तक अभिषेक (दूध एवं चंदन), हवन, प्रातः 5 से 7 बजे तक श्री सत्यनारायण महापूजा, नवग्रह पूजा, श्री शनैश्वर हरिकथा एवं महाप्रसाद (अन्न दान) शाम को वितरण किया जाएगा।