- अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना ही ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य…….ए0आर0टी0ओ0।
- वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें।
- जनसामान्य को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में लायी जा सकती है कमी।
ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
अमेठी। जनपद में सड़क सुरक्षा हेतु जनसामान्य में जागरूकता अभियान के तहत आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के परिसर में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश सिंह द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर कक्षा-8 से 12 एवं उच्च शिक्षा के विद्यालयों के 817 छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु उन्होंने ’’सड़क सुरक्षा शपथ’’ दिलायी। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालयों पर उपजिलाधिकारी एवं ब्लाक मुख्यालयों पर खण्ड विकास अधिकारियों के अगुवाई में कक्षा-8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के समस्त विद्यार्थियों को एक साथ ’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनायी गई तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई, जिसमें कुल विद्यालयों के 42235 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम ’’सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’’ का आयोजन किया गया है। जिसमें यह प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनायी गई है। उन्होने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि इसमें जनपद के छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने यातायात नियमों का पालन किये जाने तथा इसके प्रति सभी को जागरुक करते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेज गति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। इस दौरान यातायात निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें। सभी को यातायात नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। जिससे कि स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन कदापि न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। उच्च मानक वाले हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन एवं प्रवर्तन), बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं एम0जे0एस0 स्कूल, एस0जे0एस0, जवाहर नवोदय विद्यालय, संस्कार ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य तथा प्रधानाचार्य सहित अन्य उपस्थित