अब मिर्ची भी लगा रही है तड़का, सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट।
गोरखपुर। हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है। टमाटर पहले से 120 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं अब मिर्च की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगी है। चौरीचौरा में मिर्च 150 से 200 किलो है। वहीं अदरक की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगी है।
बतादें कि आम तौर पर मानसून के मौसम में हरी सब्जियों और फलों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया हो। सब्जियों के दाम रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं । टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतें भी गोरखपुर के चौरीचौरा मंडी में 25 से 30 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। अब मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक – हरी मिर्च की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है।टमाटर के बाद मिर्च भी लाल जो टमाटर एक महीने पहले 10 – 15 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 120 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। टमाटर के बाद मिर्च के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।
ऐसे में इस महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है यहां के लोगों का सरकार से मांग है कि सब्जियां सस्ता की जाए।